view all

जमाल खशोगी की हत्या पर बोले सउदी के विदेश मंत्री- 'नहीं जानते कहां है शव'

जुबैर ने कहा, 'हम विस्तृत ब्यौरे के बारे में नहीं जानते हैं कि यह कैसे हुआ. हम नहीं जानते हैं कि शव कहां है

FP Staff

हत्या की बात को स्वीकार करने और इसे 'जबरदस्त गलती' करार देते हुए सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल जुबैर ने रविवार को कहा कि उनका देश नहीं जानता है कि मारे गए पत्रकार जमाल खशोगी का शव कहां है. फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जुबैर ने कहा कि सऊदी नेतृत्व का शुरू में मानना था कि खशोगी इस्तांबुल में उनके वाणिज्य दूतावास से चले गए हैं जहां उन्हें दो अक्टूबर को आखिरी बार देखा गया था.

हालांकि तुर्की से खबरें मिलने के बाद सऊदी अधिकारियों ने जांच शुरू की है जिसमें खुलासा हुआ है कि राजनयिक दूतावास में उनकी हत्या की गई है.


जुबैर ने कहा, 'हम विस्तृत ब्यौरे के बारे में नहीं जानते हैं कि यह कैसे हुआ. हम नहीं जानते हैं कि शव कहां है.'

गला दबाकर हुई थी हत्या

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले सउदी के अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया था कि खशोगी की हत्या गला दबाकर की गई थी. उन्होंने बताया था कि  15 लोगों की टीम खशोगी के विरोध के लिए भेजी गई थी. इन लोगों ने पहले खशोगी को ड्रग देने और किडनैप करने की धमकी दी. खशोगी ने जब उनका विरोध किया तो उनलोगों ने उन्हें गला घोंटकर मार दिया. इसके बाद उन 15 लोगों में से एक ने खशोगी के कपड़े पहने ताकि यह दिखाया जा सके की खशोगी सही सलामत दूतावास से बाहर गए थे.

(भाषा से इनपुट)