view all

जापान में भूकंप के भारी झटके, कई के मारे जाने की आशंका

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में सोमवार सुबह भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए हैं

FP Staff

जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में सोमवार सुबह भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप में नौ साल की एक बच्ची के साथ-साथ 3 लोग मारे गए हैं जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रह हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सुबह करीब 7.58 मिनट पर दर्ज किए गए.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई है. भूकंप के कारण जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा है. भूजापान टाइम्स के मुताबिक, न्यूक्लियर प्लांट्स, बुलेट ट्रेनों की लाइन को नुकसान पहुंचा है. साथ ही कुछ फ्रीवे भी बंद कर दिए गए हैं. वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जापान सुनामी आने की आशंका भी जताई जा रही है.