view all

पीएम नरेंद्र मोदी के न्योते पर ट्रंप की बेटी इवांका आएंगी भारत

इवांका भारत में होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी

FP Staff

पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने मोदी का भारत आने का न्योता स्वीकार कर लिया है. इवांका भारत में होने वाले ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी.

जीईएस का आठवां संस्करण भारत में आयोजित होने वाला है. मोदी के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने कहा, 'हमारी आर्थिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए मैं यह बताने को उत्सुक हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी बेटी इवांका को जीईएस में यूएस प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व का आमंत्रण दिया है जिसे इवांका ने स्वीकार कर लिया है'.


पीएम मोदी ने दिया था समिट में शामिल होने का न्योता

इवांका को न्यौता देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'मैं यह बताना चाहूंगा कि मैं आपकी बेटी का उद्यमिता सम्मेलन में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं.'

इसके बाद इवांका ने अपने ट्विटर हैंडल पर मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी, भारत में उद्यमिता सम्मेलन में मुझे यूएस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का न्यौता देने के लिए धन्यवाद.'

जीईएस का आठवां संस्करण भारत में पहली बार आयोजित हो रहा है. इससे पहले अमेरिका, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, मोरक्को और केन्या में इसका आयोजन हो चुका है.

जीईएस का उद्देश्य दुनिया भर के प्रेरणादायक उद्यमियों और निवेशकों को मंच प्रदान करना और निवेश, साझेदारी और सहयोग के नए मौके बनाना है.

(साभार: न्यूज़18)