view all

आईएसआईएस ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी

लंदन में ब्रिटेन की संसद के बाहर हुई आतंकवादी घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है

FP Staff

लंदन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामी चरमपंथी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है. बुधवार को हुई हमले के बाद ही कई एजेंसियों ने इसमें आईएसआईएस का हाथ होने की आशंका जताई थी.

लंदन में ब्रिटेन की संसद के बाहर हुई आतंकवादी घटना में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है. इसके बाद लंदन पुलिस ने ताबड़ताेड़ छापेमारी करते हुए 7 लोगों की गिरफ्तारी की. करीब 100 पुलिस वाले इस पूरी जांच प्रक्रिया में जुटे हैं.


घटनाक्रम

ब्रिटेन की संसद में एक संदिग्ध आतंकी ने पुलिसवाले पर चाकू से हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई.  इससे पहले वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर एक कार ने कई लोगों को टक्कर मारी. इसमें एक महिला की मौत हो गई.

संसद के बाहर हुई इस घटना के बाद कार्यवाही रोक दी गई. अभी तक पुलिस के अनुसार हमलावर एक ही था.  पुलिस ने संसद के बाहर हमला करने वाले संदिग्ध आतंकी को गोली मारकर गिरा दिया.

संसद भवन को सील कर दिया गया और उसमें मौजूद करीब 200 सांसदों और अन्य अधिकारियों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया.  इस बीच पुलिस ने वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को बंद करवाया और बसों के रूट डाइवर्ट कर दिए.

अब पुलिस की सौ से ज्यादा कर्मचारियों की टीम इस पूरी घटना की जांच कर रही है.  जांच टीम ने इलाके में मौजूद सभी सीसीटीवी कैमरे सील कर लिये हैं और उनकी जांच की जा रही है.