view all

आईएस चारों तरफ से घिरा

इराकी सेना और पेशमर्गा आर्मी ने मोसुल में आईएस के आका अबू-बकर-अल-बगदादी और उसके लड़ाकों को घेर लिया है.

admin , IANS

मोसुल। इराकी सेना और कुर्द पेशमर्गा आर्मी ने मोसुल में आईएस के आका अबू-बकर-अल-बगदादी और उसके लड़ाकों को घेर लिया है. किसी भी वक्त बगदादी के खात्मे की खबर आ सकती है.

संयुक्त सेना ने मोसुल को आईएस के चंगुल से आज़ाद करवाने के लिए कूच किया था. इस साझा ऑपरेशन में इराकी फौज के 30 हजार सैनिक, कुर्दों की पेशमरगा सेना के चार हजार सैनिक और अमेरिका की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना के 7,500 सैनिक शामिल हैं.


इन्होंने आईएस के आतंकियों को तीन तरफ से घेरकर उन पर तोपों, टैंकों और मिसाइलों से इतने बम बरसाए कि पहले ही दिन आईएस के हाथ से उनके कब्जे वाले नौ गांव आज़ाद करवा लिए गए.

इराक फौज और कुर्द पेशमर्गा सेना ने मोसुल को आज़ाद कराने की जंग क्या छेड़ी आईएसआईएस को अपनी हकीकत समझ में आने लगी.

17 अक्तूबर से शुरू हुए इराक और कुर्द सेनाओं के साझे हमले में इराक में आईएसआईएस के दसियों ठिकाने पूरी तरह तबाह हो चुके हैं और सैकड़ों आतंकवादी मारे जा चुके हैं.