view all

मुस्लिम समुदाय को धोखा दे रहा है साऊदी अरब!

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खमैनी ने तेहरान में ये बात कही

FP Staff

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खमैनी ने कहा है कि साऊदी अरब ने अमेरिका और इज़रायल के साथ संबंध अच्छे कर के इस्लामिक मुल्कों को धोखा दिया है. खमैनी ने ये बात मंगलवार को तेहरान में इस्लामिक मुल्कों के प्रतिनिधियों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही. ये बयान उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लगा हुआ है. येरुशलम को इज़रायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के बाद इस तरह के बयान की उम्मीद भी की जा रही थी.

इस मामले में खमैनी ने कहा कि येरुशलम का पवित्र शहर बिना शक फिलीस्तीन की राजधानी है. वॉशिंगटन का कदम कोई फर्क नहीं पैदा करेगा. इसी के साथ खमैनी ने साऊदी अरब को अमेरिका और यहूदियों की मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा कि ये निश्चित ही इस्लामिक मुल्कों और मुस्लिम समुदाय के साथ धोखा है.


याद रहे कि ईरान एक शिया मुल्क है और साऊदी अरब सुन्नी इस्लाम का सबसे प्रमुख देश. इसके चलते दोनों की स्थानीय स्तर पर लड़ाई हमेशा से रही है. ईरान इज़रायल को देश मानता ही नहीं है.