view all

मुशर्रफ का पहचान पत्र और पासपोर्ट जब्त होगा

सरकार के इस ताजा कदम के चलते मुशर्रफ अब विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे और बैंक से लेनदेन करने के मामले में भी वंचित हो जाएंगे

Bhasha

गुरुवार को पाकिस्तान सरकार ने आतंरिक मंत्रालय को निर्देश दिया कि जनरल परवेज मुशर्रफ के राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईसी) और पासपोर्ट पर रोक लगाई जाए. एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी एक खबर के मुताबिक सरकार ने विशेष अदालत के आदेश को लागू करते हुए कुछ कदम उठाए हैं. जिससे दुबई में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ की यात्रा को सीमित किया जा सके. साथ ही उन्हें कुछ सुविधाओं से वंचित भी किया जा सके. अदालत ने यह आदेश इसलिए दिया था क्योंकि वह उनके खिलाफ देशद्रोह के एक मामले में अदालत में उपस्थित नहीं हुए.

दरअसल विशेष अदालत ने सरकार को पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर उनकी सभी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था. अदालत देश में 2007 में आपातकाल लगाने के वाले 'घोषित भगोड़े' के खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही है. अदालत ने सरकार को पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर उनकी सभी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था.


खबर के अनुसार राष्ट्रीय डाटा बेस एवं पंजीयन प्राधिकरण (एनएडीआरए) तथा पासपोर्ट महानिदेशालय को यह कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है.

सरकार के इस ताजा कदम के चलते मुशर्रफ अब विदेश यात्रा नहीं कर पाएंगे और बैंक से लेनदेन करने के मामले में भी वंचित हो जाएंगे. समाचार पत्र ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'वह पाकिस्तान एवं विदेश में अपनी संपत्ति की खरीद - फरोख्त नहीं कर पाएंगे.'