view all

अमेरिका में नस्ली हमले में भारतीय इंजीनियर की मौत

हमलावर शख्स ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियरों को मिडिल ईस्ट का नागरिक समझ कर उन्हें गोली मार दी

IANS

अमेरिका के कंसास राज्य में नस्ली हमले में एक भारतीय इंजीनियर की मौत हो गई. हमले में एक अन्य भारतीय घायल हो गया. हमलावर शख्स ने दोनों को मिडिल ईस्ट का नागरिक समझ कर उनपर हमला किया. हमलावर ने गोलीबारी करने से पहले उन्हें देश छोड़कर चले जाने को भी कहा. हालांकि इस दौरान एक अमेरिकी नागरिक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावर ने उसे भी गोली मारकर जख्मी कर दिया.

हैरान करने वाली ये घटना बुधवार रात कंसास राज्य के ओलेथ में घटी. अधिकारियों का कहना है कि हमलावर ने इन दोनों को 'मिडिल ईस्ट का नागरिक' समझकर उन पर गोली चलाई. हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने इस हमले को नस्ली करार दिया है.


पुलिस ने आरोपी हमलावर को पड़ोसी मिसौरी राज्य के क्लिंटन शहर से गिरफ्तार किया गया. हमलावर पर पहले दर्जे की हत्या का आरोप लगाया गया है.

मृतक कुचिभोतला उभोक्ता नौवहन प्रणलियों की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी, गार्मिन में काम करते थे. जबकि, घायल मदासानी भी गार्मिन में प्रबंधक थे.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस घटना पर शुक्रवार को पीड़ितों के परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि उन्होंने अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना से इस बारे में बात की है.

उन्होंने कहा कि, 'वाणिज्यदूत आर.डी.जोशी ह्यूस्टन से कंसास गए और उपवाणिज्यदूत हरपाल सिंह भी डलास से कंसास जा रहे हैं. वे इस घटना में घायल भारतीय मदासानी से मुलाकात करेंगे और कुचिभोतला के शव को भारत लाने में मदद करेंगे'.

भारतीय नागरिक की हत्या को लेकर भारत में भी शोक है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह इस हमले की खबर सुनकर दुखी हैं.