view all

पोलैंड में एक भारतीय छात्र की पिटाई, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

यह घटना पोलैंड के पोजनैन शहर में हुई है

FP Staff

दुनियाभर में भारतीय नागरिकों पर हमले हो रहे हैं. पहले आ रही खबर के मुताबिक यह बताया जा रहा था कि पिटाई की वजह से छात्र की मौत हो गई है.

लेकिन बाद में सुषमा स्वराज ने बाद में बताया कि केवल पिटाई की घटना हुई है और सौभाग्य से भारतीय छात्र जीवित है. उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं.


समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने  पोलैंड के भारतीय राजदूत से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

यह घटना पोलैंड के पोजनैन शहर में हुई है. झगड़े की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. छात्र का नाम पुलिस ने अभी तक उजागर नहीं किया है. भारतीय छात्र पोलैंड में इरास्मस मंडस प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहा था. यह प्रोग्राम हायर एजुकेशन के आदान-प्रदान के लिए चलाया जाता है.

पिछले दिनों अमेरिका के इंडियाना में भारतीय मूल के एक सिख डॉक्टर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर जान से मार डालने की धमकी दी थी.

सिख सामुदायिक नेताओं ने बताया कि इंडियाना स्थित मोनरो हॉस्पिटल में डॉक्टर अमनदीप सिंह को हाल में अज्ञात व्यक्ति ने उनके सेल फोन पर एक टैक्स्ट संदेश के माध्यम से जान से मार डालने की धमकी दी है.