view all

भारतीय प्रोफेसर शीर्ष चीनी व्यापार संस्थान के प्रमुख नियुक्त

जैन ने विश्वास जताया कि नई भूमिका से उन्हें ऐसे देश का अध्ययन करने का मौका मिलेगा जिसे उन्होंने मुख्य रूप से बाहर से ही देखा है

Bhasha

अमेरिका में चर्चित भारतीय प्रोफेसर दीपक जैन को चीन में शीर्ष ग्लोबल बिजनेस स्कूल का प्रमुख नियुक्त किया गया है. जैन (61) शंघाई स्थित चाइना यूरोप इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (सीईआईबीएस) के यूरोपीय अध्यक्ष के तौर पर पेड्रो न्यूनो का स्थान लेंगे जो इस पद पर 28 साल तक रहे.

विश्व के दो अग्रणी बिजनेस स्कूल - केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट और इनसीड के पूर्व डीन रहे जैन अपने चीनी समकक्ष ली मिंगजुन के साथ काम करेंगे. जैन ने कहा कि हम ऐसे शख्सों को देख रहे हैं जिनकी चीन में दिलचस्पी है। जो यहां हमारे साथ काम करना चाहता है और यहां कुछ करना चाहता है.


जैन ने विश्वास जताया कि नई भूमिका से उन्हें ऐसे देश का अध्ययन करने का मौका मिलेगा जिसे उन्होंने मुख्य रूप से बाहर से ही देखा है. असम में पले - बढे जैन सीईआईबीएस में मार्केटिंग विषय पढ़ाते हैं. वह शिकागो में रहते हैं और हर महीने 10-15 दिन शंघाई में काम करते हैं.