view all

जानिए कैसे पति के पासपोर्ट पर मैनचेस्टर से दिल्ली पहुंच गई महिला!

मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज के मुताबिक 55 वर्षीय गीता ‘चेक इन’ करने और विमान में बैठने में कामयाब रही

FP Staff

भारतीय मूल की एक महिला कारोबारी अपने पति के पासपोर्ट पर ब्रिटेन के शहर मैनचेस्टर से दुबई होते हुए नई दिल्ली पहुंच गई. हालांकि , यह गंभीर सुरक्षा चूक भारत में पकड़ में आ गई. अमीरात एयरलाइन ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

मैनचेस्टर के रूशोलमे इलाके में अलंकार बुटिक चलाने वाली गीता मोधा 23 अप्रैल को एक व्यापारिक यात्रा पर गलती से अपने पति दिलीप का पासपोर्ट लेकर हवाईअड्डा के लिए रवाना हो गई.


मैनचेस्टर ईवनिंग न्यूज के मुताबिक 55 वर्षीय गीता ‘चेक इन’ करने और विमान में बैठने में कामयाब रही. वह दुबई में कुछ समय के पड़ाव पर रूकने के बाद नई दिल्ली पहुंच गई.

ओवरसीज इंडियन सिटीजन (ओसीआई) कार्ड धारक गीता के दिल्ली आव्रजन में अपना पासपोर्ट पेश करना था. लेकिन उन्हें वहां भारत में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई.

उन्होंने अखबार से कहा , ‘यह चिंताजनक है कि यात्रियों की जांच उपयुक्त तरीके से नहीं की जा रही है.’

गीता ने कहा, ‘वे कहते हैं कि हवाईअड्डों पर सुरक्षा बहुत सख्त है लेकिन आप 2018 में भी ऐसा कर सकते हैं.

अब इस तरह दोबारा आएंगी भारत

भारतीय अधिकारियों ने गीता को वापस दुबई भेजने का इंतजाम किया, ताकि वह अपने पासपोर्ट का इंतजार कर सकें जो एयरलाइन उनके लिए लेकर आया.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि सभी एयरलाइनों की तरह हमने हवाईअड्डा संचालकों के साथ करीबी समन्वय के साथ काम करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पासपोर्ट जांच से जुड़े सभी नियमों को बहुत गंभीरता से लिया जाए. इस मामले में हमारे उच्च मानदंडों का पालन नहीं किया गया और हम श्रीमती मोधा से माफी मांगते हैं.

गौरतलब है कि गीता ने मैनचेस्टर हवाईअड्डे पर ‘चेक इन’ के दौरान अपना पासपोर्ट दिखाया और विमान में सवार होने से पहले भी इसे दिखाया था.

दुबई में रूकने के दौरान उन्हें अपना पासपोर्ट नहीं दिखाना पड़ा क्योंकि उनके पास ओसीआई कार्ड था.

यह गलती तब पकड़ में आई, जब वह दिल्ली हवाईअड्डा पर अपना आव्रजन फार्म भर रही थी.

वहीं, मैनचेस्टर हवाई अड्डे ने कहा है कि पहचान की जांच करना एयरलाइन की जिम्मेदारी है.