view all

भारतीय नागरिक ने UAE में जीती लगभग 20 करोड़ रुपए की लॉटरी

मार्कोज़ केरल के रहने वाले हैं और 2004 से दुबई में रह रहे हैं

FP Staff

रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय व्यक्ति ने मासिक लॉटरी में 10 मिलियन दिनार लगभग 20 करोड़ रुपए का जैकपॉट जीता है. राजधानी अबू धाबी में एक ड्राफ्ट्समैन के रूप में काम करने वाले ब्रिट्टी मार्कोज़ ने कहा है कि उन्हें पहले से ही जैकपॉट जीतने की उम्मीद थी.

गल्फ न्यूज के मुताबिक मार्कोज़ केरल के रहने वाले हैं और 2004 से दुबई में रह रहे हैं. वह पिछले कुछ वर्षों से बिग टिकट लॉटरी में हिस्सा ले रहे हैं. लॉटरी जीतने के बाद मार्कोस ने कहा, 'बहुत से लोग (केरल से) जीत रहे हैं और हर बार मुझे भी जीतने की काफी उम्मीदें होती थी. इस उम्मीद को मैं बरकरार रखता हूं. लेकिन इस बार मुझे एहसास था कि मैं पक्का जीतूंगा.'


पहले चुकाएंगे कर्जा फिर खरीदेंगे घर

मार्कोज़ के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह पांचवी बार हुआ था जब उन्होंने टिकट खरीदा था. जब मार्कोज़ से पूछा गया कि लॉटरी के पैसों से वह क्या करेंगे तो उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी और मेरे दो बेटे दोनों केरल में हैं. मेरे पास यहां बहुत कर्जा है. मैंने अभी फैसला नहीं किया है लेकिन कर्ज को खत्म करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.'

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मार्कोस ने 10 मिलियन दिरहम का जैकपॉट जीता था और उससे वह अपना कर्जा चुकाने और अपना एक घर बनाने का सपना देख रहे हैं. विजेताओं में नौ भारतीय और एक पाकिस्तानी शामिल हैं. इस लिस्ट में एकमात्र पाकिस्तान व्यक्ति हैं वारिस अली सरदार अली हैं. जिन्हें पांचवां इनाम मिला है जिसकी इनामी राशि है 70,000 दिनार. पिछले महीने भी एक भारतीय ने मिलियन दिरहम जीता था.