view all

अमेरिका में भारतीय दूतावास कराएगी हिंदी, संस्कृत की कक्षा

अमेरिका में बोली जाने वाली भारतीय भाषाओं में हिंदी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. यहां हिंदी बोलने वालों की संख्या लगभग 6.5 लाख है

Bhasha

अमेरिका में हिंदी और संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने जल्द ही दोनों भाषाओं के लिए नि:शुल्क साप्ताहिक कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है.

दूतावास ने अपने एक बयान में कहा है कि कक्षाएं एक घंटे की होंगी और दूतावास में भारतीय संस्कृति के शिक्षक डॉक्टर मॉक्स राज ये कक्षाएं लेंगे.

कक्षाएं दूतावास के परिसर में ही चलाई जाएंगी और इनके शुरू होने की तारीख के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी.

बयान में बताया गया है कि हिंदी की कक्षा हर मंगलवार को शाम छह बजे से सात बजे के बीच होगी और संस्कृत की कक्षा हर बृहस्पतिवार को इसी समय पर होगी.

वहीं भारतीय दूतावास ने अन्य जानकारी देते हुए ट्वीटर पर नोटिस की एक कॉपी भी शेयर की है. इसमें दी जानकारी के अनुसार इच्छुक लोग हिंदी और संस्कृत दोनों ही भाषाओं की क्लास कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल अपना नाम, टाइटल, पद और क्लास लिखकर डॉ.मॉक्स राज के ई-मेल पर भेजना होगा.

अमेरिका में बोली जाने वाली भारतीय भाषाओं में हिंदी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. यहां हिंदी बोलने वालों की संख्या लगभग 6.5 लाख है.