view all

भारत में हमले की साजिश रची थी, अमेरिका में हुई 15 साल की जेल

बलविंदर सिंह एक भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है

Bhasha

अलग सिख देश के निर्माण के लिए भारत में आतंकी हमलों की साजिश करने वाले भारतीय को 15 साल की सजा मिली है. इस खालिस्तानी आतंकी पर एक भारतीय अधिकारी की हत्या का भी आरोप था.

बलविंदर सिंह एक भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है. उसने पिछले साल नवंबर में अपना जुर्म कुबूल कर लिया था.


रेनो के एक जज ने 42 वर्षीय बलविंदर को आतंकवादियों को सहायता और संसाधन प्रदान करने के मामले में 180 महीने की जेल की सजा सुनाई.

सरकारी वकील ने कहा, बलविंदर सिंह दो आतंकवादी गुटों का सदस्य था. उसने भारत भारत को डराने वाले लोगों का और आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों का साथ दिया था.

उन्होंने कहा, 'अमेरिका और विदेशी सहयोगियों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आतंकी गतिविधियों से रक्षा के लिए मिलकर काम करने का नतीजा है.'

अदालत के दस्तावेजों के अनुसार बलविंदर सिंह ने वर्ष 2013 में सितंबर से दिसंबर के बीच भारत में हमलों के लिए आतंकवादियों का समर्थन करने की साजिश रची थी.