view all

भीषण हार्वे तूफान के बाद भारतीय-अमेरिकी जुटे राहत अभियान में

पिछले दो हफ्तों में स्वयंसेवकों ने राहत और पुनर्वास परियोजनाओं में 3,00,000 डॉलर की राशि इकट्ठा की है

Bhasha

अमेरिका में हार्वे तूफान से बर्बाद हुए घरों की टेक्सास निवासियों ने मरम्मत करना शुरू कर दिया है. भारतीय मूल के अमेरिकी लोग भी राहत सामग्री मुहैया करा रहे हैं. साथ ही वे तूफान की वजह से फैली गंदगी को भी साफ करने के लिए लगातार काम में जुटे हैं .

टेक्सास में हार्वे तूफान को गुजरे दो हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अभी भी फुटपाथ पर कूड़े का ढेर, कंप्यूटर मॉनिटर और फर्नीचर के ढेर पड़े हैं.


हार्वे ने जिस तरह की तबाही मचाई है उसके लिए प्रभावित इलाकों में पुनर्निर्माण के लिए बड़े प्रयासों की जरूरत है.

जुटाए 3 लाख डॉलर

ह्यूस्टन में सेवा के अध्यक्ष गितेश देसाई ने कहा कि पिछले दो हफ्तों में स्वयंसेवकों ने विभिन्न राहत और पुनर्वास परियोजनाओं में 23,100 घंटे काम किया है. हमने 300,000 डॉलर की राशि भी इकट्ठा की है और हमारा लक्ष्य 10 लाख डॉलर एकत्र करने का है.

उन्होंने कहा कि हमारी योजना घरों के पुनर्निर्माण के प्रयास में सहयोग करने की है. इसे अमेरिकी सरकार की एजेंसियों और ह्यूस्टन में कई भारतीय-अमेरिकी उद्यमियों के साथ पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ ठीक किए जाने की जरूरत है.