view all

UN के स्वास्थ्य लक्ष्यों को पूरा करने की राह में भारत बहुत पीछे: रिपोर्ट

देश को वायु प्रदूषण, स्वच्छता, हेपटाइटिस बी और अन्य मानकों पर बहुत कम अंक मिले हैं

Bhasha

भारत 2030 तक स्वास्थ्य से जुड़े संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) को हासिल करने की दिशा में बहुत पीछे है. देश को इससे जुड़ी एक रैंकिंग में 128वां स्थान मिला है.

'द लैंसेट' की ओर से बुधवार को प्रकाशित ग्लोबल हेल्थ रिव्यु में देश को वायु प्रदूषण, स्वच्छता, हेपटाइटिस बी और अन्य मानकों पर बहुत कम अंक मिले हैं.

इस प्रतिष्ठित जर्नल में प्रकाशित 'द ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज' नामक अध्ययन में इन लक्ष्यों तक पहुंचने को लेकर विश्व की स्थिति से जुड़े नए आंकलन दिए गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां कुछ देशों ने उल्लेखनीय प्रगति की है लेकिन अब भी बहुत अधिक प्रगति की जरूरत है.

सिंगापुर, आइसलैंड और स्वीडन टॉप पर 

ये अध्ययन 188 देशों के 1990-2014 तक के रुझान और 2030 की संभावनाओं को लेकर किया गया पहला विस्तृत विश्लेषण है. विश्लेषण में स्वास्थ्य संबंधी एसडीजी सूची के अनुसार देशों को रैंक दिए गए हैं.

सिंगापुर, आइसलैंड और स्वीडन इस सूची में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले देशों में हैं और सोमालिया, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और अफगानिस्तान सबसे निचले स्थान पर हैं.