view all

लंदन टेरर अटैक: हमले की 10 अहम बातें क्या अाप जानते हैं

ब्रिटिश पुलिस को आतंकी हमले का संदेह

FP Staff

लंदन में संसद के बाहर स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 2.20 पर हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी वेस्टमिंस्टर ब्रिज के पास हुई थी.

वेस्टमिंस्टर हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है.


अभी तक यह पता नहीं चला है कि गोलीबारी करने वाले किस देश और किस समुदाय के है.

घटना के तुरंत बाद संसद सत्र को निलंबित करते हुए संसद को सील कर दिया गया. खबरों के मुताबिक एक हमलावर के पास चाकू भी था.

PTI PHOTO

हमले के वक्त संसद में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरसा मेरी भी मौजूद थीं. हमलावरों ने कई राउंड की गोलीबारी की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक हमलावार ने चाकू से पुलिसकर्मी पर हमला भी किया है. हमले के बाद वेस्टमिन्स्टर पैलेस और ब्रिटिश संसद को चारों ओर से घेर लिया गया है.

बीबीसी संवाददाता लौरा कुंसबर्ग ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया है कि किसी को गोली मारी गई है और सांसदों ने बताया कि उन्होंने तीन-चार गोलियों की आवाज़ें सुनीं.

बीबीसी की खबर के मुताबिक, पुलिस के अनुसार सेंट्रल लंदन में एक कार ने वेस्ट मिंस्टर ब्रिज पर चल रहे लोगों से टक्कर मारी और इससे एक महिला की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए है और अस्पताल में भर्ती हैं.

इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी है कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया.

बताया जा रहा है कि संसद के भीतर करीब 400 सांसद मौजूद हैं और उन्हें अंदर ही रहने को कहा गया है.