view all

चीन को पीछे छोड़ तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: IMF

आईएमएफ ने कहा है कि जरूरी आर्थिक सुधारों से भारत की आर्थिक ग्रोथ में जोरदार तेजी आएगी

FP Staff

इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर हासिल कर सकता है, जबकि चीन की विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

इंटरनेशनल मोनेटरी फंड  ने कहा है कि जरूरी आर्थिक सुधारों से भारत की आर्थिक ग्रोथ में जोरदार तेजी आएगी. हालांकि आईएमएफ ने साल 2017 के लिए भारत की अनुमानित विकास दर घटाकर 6.7 प्रतिशत कर दी है.


आर्थिक ग्रोथ 8 फीसदी रहने का अनुमान

- भारत के 'घरेलू मार्केट का एकीकरण' करने वाले जीएसटी जैसे सुधारों से विकास दर में बाद में तेजी आएगी और ये 8 प्रतिशत को पार कर जाएगी.

- आईएमएफ को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मोदी सरकार रिफॉर्म की गाड़ी को और तेजी करेगी.

- साथ ही, बिजनेस के लिए माकूल माहौल बनाने के लिए श्रम सुधार और भूमि सुधार कानूनों को भी लागू किया जाएगा.

आंकड़ों पर एक नजर

- आईएमएफ ने इससे पहले जुलाई और अप्रैल में अपने अनुमान जारी किये थे. भारत का आर्थिक विकास दर 2016 में 7.1 प्रतिशत रहा था. हालांकि, ये दर अप्रैल के 6.8 प्रतिशत के अनुमान से अधिक रही.

- 1999 और 2008 के बीच भारत का औसत विकास दर 6.9 प्रतिशत रहा, उसके बाद 2009 में ये 8.5 प्रतिशत, 2010 में 10.3 प्रतिशत, 2011 में 6.6 प्रतिशत रहा.

- इसी तरह 2012, 2013, 2014 में विकास दर 5.5 प्रतिशत, 6.4 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत रहा.

- वहीं, ग्लोबल लेवल पर आईएमएफ ने विकास दर 2017 और 2018 में क्रमश: 3.6 प्रतिशत, 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.