view all

IMF का अनुमान- 2018 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी और 2019 में 7.4 फीसदी

आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि अनुमान है कि 2018 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहेगी और 2019 में 7.4 फीसदी रहेगी

FP Staff

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मंगलवार को अनुमान लगाया कि 2018 में भारत की विकास दर 7.3 और 2019 में 7.4 फीसदी हो सकती है. 2017 में भारत की विकास दर 6.7 फीसदी थी.

आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि अनुमान है कि 2018 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहेगी और 2019 में 7.4 फीसदी रहेगी. जोकि 2017 की विकास दर (6.7 फीसदी) से ज्यादा है.


अगर यह अनुमान सही साबित होते हैं तो भारत को विश्व में सबसे तेजी से विकास दर पाने वाले देश का तमगा हासिल हो सकता है और वह चीन को पीछे छोड़ देगा. क्योंकि 2018 में उसकी विकास दर 0.7 फीसदी और 2019 में 1.2 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है.

2017 में चीन सबसे तेजी से विकास दर पाने वाला देश था और वह भारत से 0.2 फीसदी प्वाइंट से आगे था. रिकार्ड में आईएमएफ ने दर्ज किया था कि भारत और चीन के लिए ग्रोथ प्रोजेक्शन क्रमश: 0.4 फीसदी और 0.32 फीसदी थी.

आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक की सालाना मीटिंग में आईएमएफ फ्लैगशिप वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक में कहा गया कि 2019 में चीन का ग्रोथ प्रोजेक्शन अप्रैल से कम है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन में विकास दर 2017 में 6.9 फीसदी थी. वहीं 2018 में यह 6.6 फीसदी रह गई और 2019 में 6.2 फीसदी प्रोजेक्ट की गई.

रिपोर्ट में कहा गया कि 2019 की विकास दर में चीन की 0.2 फीसदी प्वाइंट की गिरावट से उसकी छवि पर नकारात्मक असर पड़ेगा. यूनाइटेड स्टेट की विकास दर 2018 के लिए 2.9 फीसदी और 2019 के लिए 2.5 फीसदी है. भारत के मामले में रिपोर्ट का कहना है कि हालही के सालों में यहां महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं जिसमें जीएसटी, इनफ्लेशन को टारगेट करने वाला फ्रेमवर्क, इनसोलवेंसी और फॉरन इनवेस्टमेंट जैसी चीजें शामिल हैं.