view all

लाओस में बांध टूटने से सैकड़ों लोग लापता, कइयों के मारे जाने की आशंका

बांध टूटने की घटना गत सोमवार रात आठ बजे दक्षिण पूर्वी अत्तापु प्रांत के सनामक्से जिले में हुई. इससे पास के गांवों में अचानक से बाढ़ आ गई और वे जलमग्न हो गए

Bhasha

दक्षिण पूर्वी लाओस में पनबिजली परियोजना से संबंधित एक बांध के टूट जाने से छह गांव जलमग्न हो गए. इस घटना में सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं और मृतकों की संख्या अभी पता नहीं चल सका है.

गरीब और चारों तरफ जमीन से घिरे लाओस में नदियों का व्यापक नेटवर्क है जहां कई बांध बनाए जा रहे हैं या इन्हें बनाने की योजना है. लाओस अपनी अधिकांश बिजली थाइलैंड जैसे पड़ोसी देशों को बेचता है.


लाओस न्यूज एजेंसी ने बताया कि बांध टूटने की घटना गत सोमवार रात आठ बजे दक्षिण पूर्वी अत्तापु प्रांत के सनामक्से जिले में हुई. इससे पास के गांवों में अचानक से बाढ़ आ गई और वे जलमग्न हो गए.

रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में सैकड़ों लोगों के मरने की आशंका है और सैकड़ों लोग लापता हो गए हैं. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि मौत या लापता होने वाले लोगों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.