view all

भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी ने मांगे ट्रंप से जवाब

अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी क्लिंटन ने ट्रम्प से जवाब मांगा

FP Staff

अमेरिका में भारतीय इंजीनियर के नस्ली हमले के शिकार होने पर हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्रम्प को आगे आकर ऐसी घटनाओं की जिम्मेदारी लेने कि जरूरत है. उन्होंने कहा, हमें यहां इस तरह के नफरत और खौफ का माहौल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए.'

पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार रह चुकी हिलेरी क्लिंटन ने, अमेरिका में नस्लीय हमले में जान गंवाने वाले भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की पत्नी, सुनयना दुमाला का सरकार से किए गए सवालों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया.

श्रीनिवास कुचिभोटला अमेरिका में एक जीपीएस बनाने वाली ‘गार्मिन’ नाम की कंपनी में काम करते थे. कंपनी कि ओर से आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में उनकी पत्नी सुनयना दुमाला ने कहा, ‘अमेरिका में पक्षपात की खबरें अल्पसंख्यकों में डर पैदा करती हैं. उन्होंने कहा, मैं अब देखना चाहती हूं कि नफरत से हुई इस हत्या पर सरकार क्या कदम उठाती है.'

गुरुवार को अमेरिका के कंसास शहर के ओलेथ इलाके में एक शख्स ने श्रीनिवास समेत तीन लोगों को गोली मार दी थी. श्रीनिवास का शव सोमवार को हैदराबाद लाया गया है.

केंद्रीय मंत्री वेंकेया नायडू ने हैदराबाद के लोगों में शांति बनाए रखने की अपील की है.