view all

लंदन में मुस्लिम महिला का हिजाब खींचकर की मारपीट

बेकर स्ट्रीट स्टेशन पर दो बदमाशों ने पहले महिला का हिजाब खींचा और फिर मारपीट की

Bhasha

ब्रिटेन में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद हेट क्राइम की घटनाओं के बीच इस तरह की एख और वारदात सामने आई है. लंदन में एक मुस्लिम महिला का कथित तौर पर हिजाब खींचा गया और उसके साथ मारपीट भी की गई.

बीबीसी के अनुसार बीते 16 जुलाई को बेकर स्ट्रीट इलाके में अनीसो अब्दुल कादिर ट्रेन का इंतजार कर रही थी उसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे मुक्का मारा और उसके एक दोस्त को धक्का देकर दीवार की तरफ गिरा दिया. मारपीट से पहले उसने इस मुस्लिम महिला का हिजाब खींचा.


महिला ने ट्टवीट किया, ‘बैकर स्ट्रीट स्टेशन पर इस व्यक्ति ने मेरा हिजाब खींचने का प्रयास किया और जब मैंने अपना हिजाब बहुत मजबूती से पकड़ लिया जो उसने मुझे मुक्का मारा.’ अनीसो ने यह भी कहा कि मौके पर मौजूद एक महिला ने भी मुस्लिम महिला के साथ दुर्व्यवहार किया और अपशब्द कहे.

ब्रिटिश परिवहन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की नस्लीय नफरत से जुड़े अपराध के तौर पर जांच की जा रही है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘इस तरह का व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना के बारे में हमें पता चला है और इसकी जांच की जा रही है.’ बहरहाल, ट्ववीट में जिस व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की गई उसने खुद को निर्दोष करार देते हुए कहा कि वह अपने एक साथी का ‘नस्लीय हमले’ से बचाव कर रहा था.