view all

पाकिस्तान: भ्रष्टाचार मामले में नवाज के खिलाफ बुधवार को सुनवाई

शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्य लंदन में संपत्तियों के मालिकाना हक से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं

Bhasha

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ पनामा पेपर्स लीक मामले में मुकदमे की सुनवाई बुधवार तक के लिए टाल दी गई है.

शरीफ अपनी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (रिटायर्ड) मोहम्मद सफदर के साथ मंगलवार को इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत में पेश हुए.


शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्य लंदन में संपत्तियों के मालिकाना हक से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं.

अघोषित आय को लेकर देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिए जाने के बाद शरीफ ने इसी साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 8 सितंबर को अदालत में शरीफ, उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए थे.

जवाबदेही अदालत ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर विचार किया जिसने पिछले हफ्ते निचली अदालत के जज को शरीफ की उस याचिका पर फिर से सुनवाई करने के आदेश दिए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ सभी तीन मामलों में एक साथ सुनवाई की जाए.

सुनवाई के दौरान शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने दलील दी कि, क्योंकि यह तीनों मामले अघोषित आय से जुड़े हुए हैं और ज्यादातर में चश्मदीद वो ही हैं तो इन्हें एक संदर्भ में देखा जाना चाहिए.

वहीं एनएबी के वकील सरदार मुजफ्फर अब्बासी ने तीनों मामलों की अलग-अलग सुनवाई करने की अपील की.

अदालत के एक अधिकारी के मुताबिक दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद, जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया जिसे वह बुधवार को सुना सकते हैं. शरीफ, उनकी बेटी और दामाद को बुधवार को फैसला सुनाए जाने के दौरान अदालत में मौजूद रहने को कहा गया है.