view all

अब हेडफोन से भी खतरा, विमान में संगीत सुनते वक्त हुआ ब्लास्ट

बैटरी में विस्फोट की वजह से घटना घटी

Bhasha

आस्ट्रेलिया जाने वाले एक विमान में सफर कर रही महिला के हेडफोन में आग लगने से उसका चेहरा और हाथ गंभीर रूप से झुलस गये. विमान के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए विमान में बैटरी से चलने वाले उपकरणों के खतरे के बारे में चेतावनी जारी की है.

अधिकारियों ने बताया कि 19 फरवरी को बीजिंग से मेलबर्न जाने वाले विमान की महिला यात्री अपने बैटरी से चलने वाले हेडफोन में संगीत सुन रही थी, संगीत सुनने के दौरान उसे नींद आ गयी और उसी समय उसके बैटरी वाले हेडफोन में जोरदार विस्फोट हो गया.


महिला ने इस घटना की जांच करने वाले आस्ट्रेलिया के ट्रैफिक सिक्योरिटी ब्यूरो  को बताया, ‘‘जैसे ही मैं मुड़ी, तो मुझे अपना चेहरे पर जलन महसूस हुई.’’ महिला ने कहा, ‘‘मैंने उसके बाद अपना चेहरा पकड़ लिया, जिससे हेडफोन मेरे गर्दन पर चला गया. मुझे अभी भी जलन महसूस हो रही थी, इसलिये मैंने हेडफोन बंद कर दिया और उसे फर्श पर फेंक दिया.’’

उन्होंने बताया, ‘‘हेडफोन में स्पार्किंग हो रही थी और इसमें थोड़ी आग भी लग गयी थी.’’ इसके बाद विमान के सहायक उसकी मदद को दौड़े और उन्होंने हेडफोन पर एक बाल्टी पानी डाल दिया, लेकिन हेडफोन की बैटरी और इसका कवर पिघलकर फर्श पर चिपक गये.

बताया जा रहा है कि महिला का चेहरा काला पड़ गया है और उसकी गर्दन और हाथ में फफोले पड़ गये. विमान में सवार अन्य यात्रियों को भी जले हुये प्लास्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और जले हुए बालों की गंध बर्दाश्त करनी पड़ी.

महिला ने बताया, ‘‘उपकरण जलने के बाद विमान के सभी यात्रियों ने खांसते और घुटन झेलते हुये यात्रा पूरी की.’’