view all

अमेरिका में सिख व्यक्ति से मारपीट , ‘अपने देश लौटने’ के लिए कहा

50 वर्षीय पीड़ित स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की

Bhasha

अमेरिका के कैलिफोर्निया में दो श्वेत लोगों ने एक 50 वर्षीय सिख व्यक्ति पर नस्लीय टिप्पणी करते हुए कई बार मार पीट की और कहा, 'तुम्हारी यहां कोई जरुरत नहीं है. अपने देश वापस जाओ.'


अधिकारियों ने बताया कि पुलिस इस 'जघन्य' घृणा अपराध की जांच कर रही है.

कैलिफोर्निया के समाचार पत्र 'द सैक्रोमेंटो बी' ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह की है और कैलिफोर्निया के ही केयेस और फुटे रोड चौराहे पर घटित हुई है.

स्टानिसलॉस काउंटी के शेरिफ एडम क्रिस्टियनसन ने कहा कि इस हमले की घृणा अपराध के तौर पर जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा, 'सिख समुदाय के एक सदस्य के खिलाफ यह घृणित अपराध है.'

शेरिफ सर्जेंट टॉम लेत्रास ने बताया कि 50 वर्षीय पीड़ित स्थानीय प्रत्याशी के प्रचार के लिए कुछ लगा रहा था तभी दो श्वेत व्यक्तियों ने उसकी पिटाई की.

पिछले कुछ वर्षों में कैलिफोर्निया में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध बढ़ गए हैं. इसके बावजूद कि इस राज्य में सिखों की सबसे बड़ी आबादी रहती है.