view all

हैरी, मेगान ने शादी के तोहफे चैरिटी संगठनों को देने को कहा

मुंबई की झुग्गी बस्तियों की महिलाओं के लिए काम करने वाला यह संगठन महिलाओं को मासिक धर्म में स्वच्छता उत्पादों एवं रोजगार के अवसर आदि मुहैया कराता है

Bhasha

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगान मार्कल ने अपनी शादी में आने वाले मेहमानों से उन्हें तोहफे देने की बजाय चुनिंदा परमार्थ संगठनों को देने को कहा है. मुंबई का ‘मायना महिला फाउंडेशन’ उन सात परमार्थ संगठनों में शामिल है जिनका चयन इस शाही जोड़े ने किया है.

मुंबई की झुग्गी बस्तियों की महिलाओं के लिए काम करने वाला यह संगठन महिलाओं को मासिक धर्म में स्वच्छता उत्पादों एवं रोजगार के अवसर आदि मुहैया कराता है.


शाही जोड़े ने अपनी शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों को शादी में तोहफे देने की बजाय इन सात परमार्थ संगठनों में से किसी एक को दान देने को कहा है. दोनों की शादी 19 मई को होने वाली है. सुहानी जलोटा ने साल 2015 में  ‘मायना महिला फाउंडेशन ’ की संस्थापना की थी.

उन्होंने कहा , ‘मेगान मार्कल और प्रिंस हैरी के विशेष दिन का हिस्सा बन ‘मायना महिला फाउंडेशन’ बहुत खुश है. इस सहायता से हम मुंबई की अन्य झुग्गी-बस्तियों में भी महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों एवं रोजगार के अवसर मुहैया कर उनका उत्थान कर पाएंगे.