view all

साल 2018 का स्वागत शुरू: देखें कहां कैसी चल रही हैं तैयारियां

नए साल को आने में अब चंद लम्हे ही बाकी हैं ऐसे में दुनिया भर में लोग इसके स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं

FP Staff

नए साल को आने में अब चंद लम्हे ही बाकी हैं ऐसे में दुनिया भर में लोग इसके स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं. कहीं-कहीं तो लोगों ने अभी से जश्न मनाना शुरू भी कर दिया है. कुछ नए-नए न्यू ईयर रेजोल्यूशन ले रहे हैं तो कुछ शानदार जश्न की तलाश और तैयारी में हैं.

कहां कैसी चल रही हैं तैयारियां


ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के हार्वर ब्रिज और ओपेरा हाउस पर भी न्यू ईयर की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. दुनिया भर से लोग रंगबिरंगी आतिशबाजी देखने के लिए जुटने लगे हैं.

वहीं अमेरिका के लास वेगास में भी लोग नए साल के स्वागत की तैयारियों में लग गए हैं. हर बार की तरह इस बार भी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक के लिए वेगास के बिजी रूटों में से एक पर गाड़ियों की एंट्री को रोककर पूरी तरह लोगों के लिए खोल दिया गया है.

नए साल के जश्न में लाखों की भीड़ थेम्स नदी के किनारे पर भी जुटने लगेगी. सभी की निगाह बिग बेन की ओर होगी जिसमें ठीक 12 बजते ही शहर भर में जश्न का माहौल शुरू हो जाएगा जो अगले दिन तक चलेगा. यहां तीन घंटे तक चलने वाली परेड भी होगी, जिसमें लोग रंग-बिरंगे रूप रख कर बाजों की धुन पर नाचते गाते नजर आएंगे.

एफिल टावर पर भी शानदार आतिशबाजी और लाइट शो के जरिए नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं.