view all

नस्लवाद और ट्रंप के खिलाफ टाइम्स स्क्वायर पर प्रदर्शन

ट्रंप ने हाल ही में कथित तौर पर अफ्रीकी देशों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी

Bhasha

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित नस्लीय टिप्पणी और नस्लवाद के खिलाफ सैकड़ों हैती अमेरिकी और अन्य लोगों ने टाइम्स स्क्वायर पर रैली निकाली.

ट्रंप ने हाल ही में कथित तौर पर अफ्रीकी देशों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही और हैती लोगों को अमेरिका में लाने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाया था.


डेमोक्रेट मेयर बिल डे ब्लासियो सहित कई राजनीतिज्ञों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

प्रदर्शनकारी हाथ में हैती के झंडे और बोर्ड पकड़े नजर आए जिस पर ‘शांति, प्रेम, शक्ति, सपने’ का संदेश लिखा था.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पैदल यात्रियों के लिए बनी जगह से हटाया भी लेकिन तत्काल किसी को गिरफ्तार किए जाने की कोई जानकारी नहीं है.

ट्रंप की टिप्पणी पर रिपब्लिकन पार्टी ने कहा कि ऐसी टिप्पणी ‘नहीं की गई है’ और वह नस्लवादी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनके ‘हैती लोगों के साथ बेहतरीन संबंध हैं.’