view all

हाफिज सईद की पार्टी ने नवाज शरीफ की पत्नी के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज की अगुवाई वाले राजनीतिक दल का नाम ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ है

FP Staff

पाकिस्तान में यह अपनी तरह का अनूठा मामला होगा जब कोई आतंकी चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा. बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चीफ हाफिज सईद ने पिछले दिनों राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी.

अब वह नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के खिलाफ उपचुनाव में अपने उम्मीदवार को उतारने जा रहा है.


दरअसल, पनामा गेट मामले में सुप्रीक कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ की खाली हुई नेशनल असेंबली सीट से उनकी पत्नी कुलसुम चुनाव लड़ रही हैं. हाफिज इसी सीट पर उम्मीदवार उतार रहा है.

हाफिज की पार्टी का नाम क्या है

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज की अगुवाई वाले राजनीतिक दल का नाम ‘मिल्ली मुस्लिम लीग’ है. इसका गठन हाल ही में किया गया था.

लाहौर की एनए-120 सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए पीएमएल-एन के सदस्यों आसिफ किरमानी और कैप्टन सफदर ने कुलसुम का नामांकन दाखिल किया.