view all

हाफिज सईद को नजरबंद किया गया: पाकिस्तानी मीडिया

पाकिस्तानी आतंकी को वहां की पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

FP Staff

जमात-उद-दावा के प्रमुख और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को घर में नजरबंद कर दिया गया है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस खबर की पुष्टि की है. ऐसी भी खबरें हैं कि पाकिस्तान सरकार हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा पर भी प्रतिबंध लगा सकती है.

पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल Dunya News के मुताबिक हाफिज को लाहौर के चौबुर्जी स्थित उसके घर में नजरबंद किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के नए नेतृत्व का रुख इस तरह के संगठनों पर काफी कड़ा है. ऐसी स्थिति में पाकिस्तानी सरकार इन पर प्रतिबंध भी लगा सकती है.


हाफिज सईद का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा में हुआ था। सईद अरबी और इंजीनियरिंग का पूर्व प्राध्यापक रहा है. यह जमात-उद-दावा का संस्थापक है. यह एक कथित चरमपंथी इस्लामी संगठन है जिसका मकसद भारत के कुछ हिस्सों और पाकिस्तान में इस्लामी शासन स्थापित करना है.