view all

हाफिज सईद को पाकिस्तान ने आतंकी घोषित किया

सईद को 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भी नजरबंद किया गया था

FP Staff

पाकिस्तान ने आतंकी हाफिज सईद को आतंकी घोषित कर दिया है. हाफिज सईद को इससे पहले भी पाकिस्तान सरकार नजरबंद कर चुकी है.

सईद सहित चार अन्य को उसकी पार्टी और राजनीतिक सहयोगियों के गुस्से और हंगामे के बीच इस साल 30 जनवरी को नजरबंद किया गया था. सईद को 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भी नजरबंद किया गया था लेकिन 2009 में अदालत ने उसे रिहा कर दिया था.


हाफिज सईद जमात-उद-दावा का प्रमुख है. हाफिज की संस्था कहने को तो सेवा का काम करती है लेकिन हकीकत में इसकी शह में आतंक फलता फूलता है. खतरनाक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा भी इसी संगठन की एक शाखा है.

मुंबई हमले में मारे थे 166 लोग

मुंबई की 26/11 हमले में उसका हाथ होने की बात सामने आई थी जिसमें छह अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोग मारे गए थे. भारत तब से पाकिस्तान से लगातार उसे सौंपने को कहता रहा है.

हाफिज सईद को कश्मीरीयों को अलगाववादी गतिविधियों में भड़काने के लिए अमेरिका ने दुनिया में 'आंतकवाद के लिए जिम्मेदार' लोगों की सूची में शामिल किया. यूएस ने उसपर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया. मजे की बात यह है कि वह आजादी से पाकिस्तान में घूम रहा है और सार्वजानिक तौर पर सभाओं को संबोधित कर रहा है.