view all

अमेरिका ने बनाया नया नियम, अब सिर्फ 12 दिनों के लिए मिलेगा H1-B वीजा

हजारों की संख्या में भारत के आईटी फर्म में काम करने वाले इंजीनियर यूएस जाते हैं, ऐसे में उन्हें H1-B वीजा उपलब्ध कराया जाता है लेकिन अब इस वीजा की अवधि को काफी कम कर दिया गया है

FP Staff

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों का वीजा एक्पायर हो गया है या जिनका स्टेटस बदल गया है उन्हें जल्द ही देश से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है लेकिन इसमें भी एक बड़ा बदलाव किया गया है. हजारों की संख्या में भारत के आईटी फर्म में काम करने वाले इंजीनियर यूएस जाते हैं. ऐसे में उन्हें H1-B वीजा उपलब्ध कराया जाता है लेकिन अब इस वीजा की अवधि को काफी कम कर दिया गया है. अमेरिकी कानून के मुताबिक पहले H1-B वीजा 3 महीने की अवधि पर दिया जाता था जिसे अब केवल 12 दिन कर दिया गया है.

 H1-B वीजा एक्सपायर होने के बाद ही रिन्यू होगा


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया नियम यूएस सिटिजनशिप एंड इमीग्रेशन सर्विसेस (USCIS) ने शुरू किया है. आपको बता दें कि नए नियमानुसार 12 दिन के लिए जारी होने वाले H1-B वीजा के रिन्यू के लिए भी आप तब अप्लाई कर पाएंगे जब पुराना एक्सपायर हो जाएगा. इससे पहले वीजा के एक्सपायर होने से कुछ दिन पहले भी आप नया वीजा इशू करवा सकते थे. USCIS के मुताबिक फरवरी 2018 से ही इस नए नियम को लेकर चर्चाएं हो रही थीं लेकिन अब इसे लागू करने का फैसला कर लिया गया है.

एनटीए व्यक्ति को इमीग्रेशन जज के सामने पेश होने के लिए कहता है

वहीं नए नियम के अनुसार जिन लोगों ने वीजा एक्सटेंशन का आवेदन किया है उन्हें एनटीए (नोटिस टू अपीयर) जारी किया जाएगा. एनटीए, अमेरिका में गैर-कानूनी रूप से रह रहे लोगों को देश से बाहर भेजे जाने के लिए जारी किया जाने वाला पहला कदम है. एनटीए एक तरह का डॉक्युमेंट है जो कि किसी व्यक्ति को इमीग्रेशन जज के सामने पेश होने के लिए कहता है. इसकी जिम्मेदारी यूएससीआईएस को दी गई है. इससे पहले काफी संख्या में H1-B वीजा होल्डर्स से उनका वीजा एक्सटेंड करने से मना कर दिया गया था जिनमें से अधिकतर लोग भारतीय थे.

क्या है H1-B वीजा?

H1-B वीजा ऐसे विदेशी प्रोफेशनल्स के लिए जारी किया जाता है जो किसी 'खास' काम में कुशल होते हैं. इसके लिए आम तौर पर उच्च शिक्षा की जरूरत होती है. कंपनी में नौकरी करने वालों की तरफ से H1-B वीजा के लिए इमीग्रेशन विभाग में आवेदन करना होता है. ये व्यवस्था साल 1990 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने शुरू की थी.