view all

H1-B वीजा धोखाधड़ी मामले में एक भारतीय-अमेरिकी गिरफ्तार, मुचलके पर हुआ रिहा

कावुरू पर वीजा धोखाधड़ी के 10 आरोप तथा मेल धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं, यह मामला उसकी कंसल्टिंग कंपनी के उपभोक्ताओं के लिए विदेशी कामगारों का एक समूह तैयार रखने की योजना से जुड़ा हुआ है

Bhasha

एच-1बी वीजा धोखाधड़ी के मामले में एक भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है. किशोर कुमार कावुरू को बीते शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर अमेरिकी मजिस्ट्रेट सुसन वान केउलेन के समक्ष पेश गिया गया. बाद में आरोपी को मुचलके पर छोड़ दिया गया. कावुरू पर वीजा धोखाधड़ी के 10 आरोप तथा मेल धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. यह मामला उसकी कंसल्टिंग कंपनी के उपभोक्ताओं के लिए विदेशी कामगारों का एक समूह तैयार रखने की योजना से जुड़ा हुआ है.

उस शख्स के पास बेरोजगार एच-1बी लाभार्थियों की अच्छी तादाद थी


मामले के अनुसार कावुरू 2007 से चार कंसल्टिंग कंपनियों का मालिक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी था. उस पर श्रम मंत्रालय तथा गृह सुरक्षा मंत्रालय दोनों के पास फर्जी दस्तावेज जमा कराने के आरोप हैं जिनमें विदेशी कर्मचारियों के लिए फर्जी कार्य परियोजनाओं के ब्योरों का जिक्र था. संघीय अभियोजकों ने बताया कि चूंकि इनमें से अधिकतर आवेदन मंजूर हो जाते थे, इसलिए भारतीय अमेरिकी के पास बेरोजगार एच-1 बी लाभार्थियों की अच्छी तादाद थी जो कानूनी कार्य परियोजनाओं के लिए तत्काल उपलब्ध रहते थे. इससे उसे वीजा आवेदन की लंबी प्रक्रियाओं से गुजरने वाली अन्य स्टाफ कंपनियों के मुकाबले लाभ मिलता था.

इस आरोप पर 10 साल की कैद व 2,50,000 डॉलर का जुर्माना

न्याय मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि योजना के तहत कावुरू को भावी कर्मचारियों की जरूरत थी जो वीजा आवेदनों के तैयार और जमा होने से पहले हजारों डॉलर नकद अदा कर सकें. इसी के साथ उसे ऐसे कर्मचारियों की भी आवश्कता होती थी जिन्हें बिना भुगतान के इंतजार कराया जा सके. कई बार तो उन्हें महीनों तक इंतजार करना पड़ता है. अभियोजकों ने कहा कि अपनी कंसल्टिंग कंपनियों के जरिए कावुरू ने एच-1बी वीजा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए कम से कम 43 आवेदन दिए जबकि लाभ उठाने वाली कंपनी के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोई पद ही नहीं था. आरोपी को वीजा धोखाधड़ी के प्रत्येक आरोप पर 10 साल की कैद और 2,50,000 डॉलर का अधिकतम जुर्माना और मेल धोखाधड़ी के प्रत्येक जुर्म के लिए 20 साल तक की कैद हो सकती है.