view all

अमेरिका तीन अप्रैल से स्वीकार करेगा एच-1बी वीजा आवेदन

85,000 वीजा के लिए मंगाए जा सकते हैं आवेदन

Bhasha

एच-1बी वर्किंग वीजा का इंतजार करने वाले भारतीयों के लिए राहत की खबर है. अमेरिका इस साल 3 अप्रैल से एच-1बी वर्किंग वीजा के आवेदन स्वीकार करना शुरू करेगा.

हालांकि, इस वीजा कार्यक्रम को लेकर अभी तक संदेह बना हुआ है. भारतीय आईटी कंपनियों और पेशेवरों में यह वीजा काफी लोकप्रिय है.


पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अमेरिकी नागरिकता और वीजा सेवाएं (यूएससीआईएस) ने कुछ नहीं कहा है कि वह एच-1बी वीजा आवेदनों को स्वीकार करना कब तक जारी रखेगा.

आमतौर पर विभाग पहले पांच वर्किंग डेज के दौरान आवेदन स्वीकार करता है.

पिछले कुछ वर्षों के दौरान विभाग को संसद द्वारा तय किए गए 85,000 एच-1बी वीजा के लिए पर्याप्त आवेदन मिले हैं.