view all

रोहिंग्या आतंकियों द्वारा मारे गए हिंदुओं की कब्र मिली: म्यांमार सेना

पिछले कई सालों से म्यांमार के रखाइन प्रांत में म्यांमार सेना और रोहिंग्या आतंकियों के बीच संघर्ष चल रहा है

FP Staff

समाचार एजेंसी एएफपी ने म्यांमार की सेना के हवाले से यह खबर दी है कि रोहिंग्या आतंकियों द्वारा मारे गए 28 हिंदुओं की सामूहिक कब्र मिली है.

पिछले कई सालों से म्यांमार के रखाइन प्रांत में म्यांमार सेना और रोहिंग्या आतंकियों के बीच संघर्ष चल रहा है. यह प्रांत रोहिंग्या मुस्लिम बहुल है.

दरअसल म्यांमार सरकार के खिलाफ रोहिंग्या मुसलमानों के विरुद्ध जातीय हिंसा को शह देने का आरोप है. खुद को रोहिंग्या मुसलमानों का प्रतिनिधि बताने वाला अराकन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) इस 'जातीय हिंसा' के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष चला रही है.

इस 'जातीय हिंसा' के चलते हजारों रोहिंग्या मुसलमानों को म्यांमार छोड़ना पड़ा है.