view all

हजारों कर्मचारियों ने गूगल के ऑफिस से बाहर निकल कर यौन उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज

हजारों कर्मचारियों ने गूगल के ऑफिस से बाहर निकल कर यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई

FP Staff

गूगल के हजारों कर्मचारियों ने गूगल के ऑफिस से बाहर निकल कर यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई. इस विरोध की शुरुआत गूगल के सिलिकॉन वैली के ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों ने की.

उसके बाद यह विरोध दूनिया भर में गूगल के कई ऑफिसों तक फैल गया. इस विरोध का मुख्य कारण था कि कंपनी से यौन उत्पीड़न का मुद्दा नहीं संभाला जा रहा है.


कंपनी के विरोध में कर्मचारियों ने अपने हाथों में बैनर ले रखे थे. बैनरों पर कई संदेश लिखे थे, जैसे - "Time's Up Tech", "Happy to quit for $90 million -- no sexual harassment required." और "Not OK Google". ऐसे कई और बैनरों के साथ वहां के लोगों ने ये साफ कर दिया कि वे सभी कंपनी के रवैये से बिल्कुल खुश या सहमत नहीं हैं.

कैलिफोर्निया में होने वाला वॉकआउट इस विरोध का आखिरी पड़ाव था, जो विरोध एशिया में शुरू होने के बाद यूरोप के भी कई ऑफिसों तक पहुंचा. "Google Walkout For Real Change" नाम का एक ट्विटर पेज बनाया गया. गूगल के सीईओ सुंदर पचई ने New York Times Dealbook से एक कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'कंपनी में इस समय गुस्सा और निराशा भरी हुई है. हम गूगल में, हर चीज का स्तर बहुत ऊपर रखते हैं और ये भी साफ है कि हम अपनी ही उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे.'

इस विरोध की शुरुआत तभी हो गई थी जब गूगल ने 48 कर्मचारियों को निकाले जाने की खबर दी, ऐसा एंडी रूबिन के निकाले जाने की खबर के बाद हुआ.