view all

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को इतनी मिलती है सैलरी

भारतीय मूल के पिचाई को अगस्त 2015 में कंपनी पुनर्गठन के दौरान गूगल का सीईओ बनाया गया था

Bhasha

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है... इसे जानकर आप हैरान हो उठेंगे.


44 साल के भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को साल 2016 में वेतन और मानदेय इत्यादि मिलाकर लगभग 20 करोड़ डॉलर की राशि मिली है. भारतीय करेंसी में इसे देखें तो उनकी सैलरी 1300 करोड़ रुपए सालाना है. यह रकम उन्हें 2015 में मिली रकम का दोगुना है.

साल 2016 में पिचाई को 6,50,000 डॉलर का वेतन मिला जो 2015 में मिले 6,52,500 डॉलर के वेतन से मामूली तौर पर कम है. भारत में पैदा हुए पिचाई को अगस्त 2015 में कंपनी पुनर्गठन के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया था.

इसके बाद उनकी शेयर मद की इनकम बढ़कर 2016 में 19.87 करोड़ रुपए हो गई जो 2015 की इसी मद की 9.98 करोड़ डॉलर की आय से लगभग दोगुनी है.

गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है

पिचाई को इतनी भारी भरकम रकम मिलने के पीछे एक कारण यह भी है कि पैरेंट कंपनी के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने सीईओ और प्रेसिडेंट की भूमिका में रहते हुए केवल 1 डॉलर यानी लगभग 70 रुपये ही लिए. जबकि दोनों को स्टॉक होल्डिंग के जरिए 40 बिलियन डॉलर यानी लगभग 26 खरब रुपये मिलने चाहिए.

पिचाई को बढ़त तब मिली जब गूगल की सेल 22.5 फीसदी बढ़ गई और शुद्ध आय में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. यह इसलिए संभव हो सका क्योंकि गूगल इंटरनेट विज्ञापन में नंबर वन पोजिशन पर मौजूद है.