view all

USA को सैन्य अड्डा बनाने की इजाजत नहीं देगा घाना

विवादित सैन्य समझौते के खिलाफ लोगों ने राजधानी अक्रा की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था

Bhasha

घाना के राष्ट्रपति नाना अकुफो- अद्दो ने कहा है कि उनका देश सैन्य अड्डा की स्थापना पर अमेरिका के साथ किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा.

राष्ट्रपति ने एक टीवी संबोधन में इसकी पुष्टि की कि दोनों देश सैन्य सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, 'घाना ने सैन्य अड्डा की पेशकश नहीं की है और वह अमेरिका को सैन्य अड्डा की पेशकश नहीं करेगा.'


पिछले हफ्ते संसद में पारित एक विवादित सैन्य समझौते के खिलाफ पिछले बुधवार सैकड़ों लोगों ने घाना की राजधानी अक्रा की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. इसके मद्देनजर उनकी यह टिप्पणी आई है.

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर राष्ट्रपति ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया तो वह इन प्रदर्शनों को देश के दूसरे हिस्सों तक ले जाएंगे. आलोचकों को कहना है कि यह समझौता देश की सं प्रभुता कमजोर करता है.

घाना और अमेरिका अपने सशस्त्र बलों के बीच नजदीकी संबंधों को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने इन अफवाहों से इंकार किया है कि अमेरिका इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में सैन्य अड्डा बनाने की कोशिश कर रहा है.