view all

सीरिया पर हमले को कनाडा और जर्मनी ने ठहराया उचित

दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने कहा, ‘अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के गठबंधन ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप आवश्यक और उचित था.’

Bhasha

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद शासन के खिलाफ अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा किए गए हमलों को अपना समर्थन दिया है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने भी पश्चिमी देशों द्वारा सीरिया पर हमले को आवश्यक करार दिया.

ट्रूडो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘अपने लोगों के खिलाफ रासायनिक हथियारों के हमले शुरू करने की असद शासन की क्षमता को कमजोर करने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा कार्रवाई किए जाने के निर्णय का कनाडा समर्थन करता है.’


जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शनिवार को कहा कि दौमा में संदिग्ध रासायनिक हथियारों के हमलों में कई लोगों के मारे जाने के बाद सीरियाई शासन के खिलाफ हवाई हमले ‘आवश्यक और न्यायोचित है.’

मर्केल ने एक बयान में कहा, ‘हम इस तथ्य का समर्थन करते हैं कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के गठबंधन ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. सैन्य हस्तक्षेप आवश्यक और उचित था.’

चिकित्सा और बचावकर्मियों के अनुसार सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाले दौमा शहर में कथित रासायनिक हथियारों के हमले में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद पश्चिमी देशों ने यह संयुक्त कार्रवाई की है.