view all

बुश ने 2016 के अमेरिकी चुनावों में रूस के हस्तक्षेप की बात कही

साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने आव्रजन कानून में सुधार करने की जरूरत है

FP Staff

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस के हस्तक्षेप के बारे में काफी स्पष्ट सबूत मिलते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक वार्ता के दौरान बुश ने यह टिप्पणी की.


बुश ने यह भी कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने फायदे के बारे में सोचते हैं. वह कभी भी दोनों की जीत के बारे में नहीं सोच सकते, बल्कि वह बस इतना सोचते हैं कि वह कैसे जीतें और दूसरा कैसे हारे.

साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने आव्रजन कानून में सुधार करने की जरूरत है.

हालांकि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया लेकिन ऐसा लग रहा था कि वह अपनी टिप्पणियों के जरिए उनपर निशाना साध रहे हैं.