view all

जी20: दूसरे दिन कई देशों से द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे पीएम

मोदी ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, इटली, मेक्सिको, अर्जेंटीना और वियतनाम के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे

FP Staff

जी20 सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद के खिलाफ पुरजोर तरीके से वैश्विक स्तर पर कार्रवाई की मांग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट के दूसरे दिन ब्रिटेन के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इटली, मेक्सिको, अर्जेंटीना, वियतनाम के नेताओं के साथ भी वे द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इसके साथ ही जी20 सम्मेलन में दूसरे दिन दो औपचारिक सत्र हैं, जिसमें दुनिया के शीर्ष नेता विचार विमर्श करेंगे. सम्मेलन के दूसरे दिन तीसरे सत्र में अफ्रीका के साथ भागीदारी, पलायन और स्वास्थ्य पर चर्चा होगी. वहीं चौथे सत्र में डिजिटलाइजेशन, महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर चर्चा होगी.


पीएम मोदी का दूसरे दिन तीसरे सत्र से पहले दक्षिण कोरिया, इटली और मैक्सिको के राष्ट्राध्यक्षों से द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे. तीसरे सत्र के बाद पीएम मोदी अर्जेंटीना, ब्रिटेन और वियतनाम के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे.

जी20 के चौथे सत्र के बाद मोदी समापन सत्र में भाग लेंगे और शाम 7.30 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.