view all

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कपड़े उतरवाकर भारतीय महिला की जांच, सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

बासप्पा ने आरोप लगाया है कि मैं हमेशा ही इन इमरजेंसी जांच के लिए चुनी जाती हूं

Bhasha

फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर एक भारतीय महिला की कथित रूप से कपड़े उतार कर ली गई तलाशी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को संबंधित भारतीय वाणिज्यदूत से रिपोर्ट मांगी है.

फ्रैंकफर्ट में भारत के वाणिज्यदूत रवीश कुमार को टैग करते हुए सुषमा ने ट्वीट किया, ‘रवीश..कृपया इस पर मुझे रिपोर्ट भेजें.’ महिला श्रुति बासप्पा के फेसबुक पोस्ट के आधार पर इस संबंध में खबरें दिखाए जाने के बाद सुषमा ने ट्वीट किया.


महिला ने अपने पोस्ट में आरोप लगाया है कि 29 मार्च को बेंगलुरू से आईलैंड जाने के दौरान उसकी कपड़े उतार कर तलाशी ली गई.

कमरे में ले जाकर कपड़े उतारकर ली तलाशी

उसने लिखा है, ‘हम अपनी चार साल की बेटी के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट होते हुए आईलैंड जा रहे थे. तभी मुझे अचानक इस जांच के लिए बुलाया गया, और कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. मुझे एक कमरे में ले जाया गया, जहां मुझसे अपने कपड़े ऊपर उठाने और उतारने को कहा गया ताकि यह जांच की जा सके कि मैंने कपड़ों के भीतर कुछ छुपाया नहीं है.’

बासप्पा ने आरोप लगाया है कि, ‘मैं हमेशा ही इन इमरजेंसी जांच के लिए चुनी जाती हूं...कपड़े उतारकर जांच, सामान की जांच, कमरे में ले जाकर कपड़े उतारकर जांच. हां-हां यह इमरजेंसी में होता है. इसका हमारे मेरे अश्वेत होने से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन यह हर बार होता है. हर बार.'