view all

फ्रांस्वा फिलन ने स्वीकारी हार , मैक्रोन का नाम बढ़ाया आगे

फिलन ने बताया कि धुर दक्षिणपंथी के विरोध में मतदान करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है

Bhasha

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के लिए रविवार को वोट डाले गए. इसमें रूढ़िवादी फ्रांस्वा फिलन ने हार स्वीकार कर ली है. एमैनुअल मैक्रोन का नाम धुर दक्षिणपंथी मरीन ली पेन के विरूद्ध आगे बढ़ाया है

फिलन किसके लिए करेंगे वोट?


फिलन कभी राष्ट्रपति के दौर में आगे माने जाते थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने बहुत सारी बाधाओं का सामना किया है.

उन्होंने घोषणा की है कि वे मैक्रोन के लिए वोट करेंगे. उन्होंने बताया कि धुर दक्षिणपंथी के विरोध में मतदान करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

ये भी पढ़े - फ्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर का हुआ मतदान

मैक्रोन (39) फ्रांस की सबसे युवा राष्ट्रपति बनने की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने मजबूती से ईयू समर्थित और कारोबार समर्थित मंचों के लिए प्रचार किया है.

किसे माना जा रहा है प्रबल दावेदार?

धुर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन और मध्यमार्गी एमैनुअल मैक्रोन को सात मई के चुनाव के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन इतनी कांटे की टक्कर है कि नतीजों के बारे में कयास लगाना मुश्किल हो रहा है.

नेशनल फ्रंट के 48 वर्षीय नेता ली पेन को सुरक्षा खतरों के मुद्दे का लाभ मिलने की आशा है. पेरिस के चैंप्स एलिसीस एवेन्यू में एक पुलिसकर्मी पर घातक हमले के बाद उन्होंने अपने प्रचार अभियान में सुरक्षा को अहम रूप से उठाया था. इस हमले की आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने जिम्मेदारी ली थी.