view all

नवाज शरीफ ने किया स्वीकार, मुंबई अटैक में था पाक आतंकियों का हाथ

नवाज शरीफ ने अपने इंटरव्यू में कहा कि आतंकी देश में अभी भी सक्रिय हैं, हम कैसे उन्हें देश की सीमा पार कर मुंबई में 150 लोगों को मारने की इजाजत दे सकते हैं

FP Staff

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्वीकार किया है कि मुंबई अटैक में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ था. पाकिस्तान हमेशा से इस बात को खारिज करता रहा है कि मुंबई अटैक में उसका हाथ था, लेकिन अब पूर्व प्रधानमंत्री ने ही जब इस बात को मान लिया है, तो पाक यह झूठ भी पकड़ में आ गया है.

नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' को दिए इंटरव्यू में इस बात को भी माना है कि देश में अभी भी आतंकी संगठन सक्रिय हैं. शरीफ ने उन्हें नॉन स्टेट एक्टर करार दिया है. उन्होंने इंटरव्यू में यह भी कहा है कि हम कैसे इन आतंकवादियों को देश की सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे सकते हैं.


2008 मुंबई अटैक से जुड़े केस की सुनवाई में हो रही देरी पर भी नवाज शरीफ ने सवाल उठाए. मुंबई अटैक का केस पाकिस्तान के रावलपिंडी कोर्ट में चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने अबत तक सुनवाई क्यों नहीं पूरी की है.

नवाज शरीफ ने यह इंटरव्यू शुक्रवार को मुल्तान में अपनी रैली से पहले 'द डॉन' अखबार को दिया था. उन्होंने देश के हालात पर चर्चा करते हुए कहा था कि आप एक देश को नहीं चला सकते जब दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों. इन्हें रोकना होगा. उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की बात करते हुए कहा कि सिर्फ एक ही सरकार हो सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो.