view all

एज़ाज़ अहमद चौधरी अमेरिका में पाकिस्तान के नए राजदूत

चौधरी भारत-पाक संबंधों को शांतिपूर्ण बनाने की प्रक्रिया से भी जुड़े रह चुके हैं.

Bhasha

पाकिस्तान ने बुधवार को वर्तमान विदेश सचिव एज़ाज़ अहमद चौधरी को अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है.


विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘राजदूत एज़ाज़ अहमद चौधरी अगले महीने वाशिंगटन में नई भूमिका संभालेंगे.’

वो चौधरी जलील अब्बास जिलानी की जगह लेंगे.

विदेश सेवा में 36 साल से अधिक का अनुभव रखने वाले 58 साल के चौधरी दिसंबर, 2013 से पाकिस्तानी विदेश सचिव की भूमिका संभाल रहे हैं. इससे पहले वह विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता की भूमिका में थे.

इसके साथ ही चौधरी यूनाइटेड नेशन्स में अतिरिक्त विदेश सचिव की भूमिका और दक्षिण एशियाई देशों के साथ पाक संबंधों के डायरेक्टर जनरल भी रह चुके हैं. साथ ही वो भारत-पाक संबंधों को शांतिपूर्ण बनाने की प्रक्रिया से भी जुड़े रह चुके हैं.

चौधरी को द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों और कूटनीति का अच्छा-खासा ज्ञान और अनुभव है.