view all

भारत में ‘चरमपंथी गतिविधियों’ को लेकर ब्रिटेन के कई इलाकों में पुलिस ने की छापेमारी

ब्रिटेन के एक सिख संगठन ने बयान जारी कर चिंता जताई कि ‘भारतीय पुलिस अधिकारी ब्रिटेन में हो सकते हैं और ब्रिटिश पुलिस के जरिए सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बना सकते हैं

Bhasha

मंगलवार को ब्रिटेन के आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने ‘भारत में चरमपंथी गतिविधि और धोखाधड़ी के अपराधों’ के आरोप में मध्य इंग्लैंड के कुछ घरों में छापेमारी की. वेस्ट मिडलैंड्स काउंटर टैरेरिज्म यूनिट (डब्ल्यूएमसीटीयू) की अगुवाई वाली इस जांच के तहत कोवेंट्री, लेस्टर और बर्मिंघम में छापेमारी की गई. छापेमारी अब भी जारी है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘डब्ल्यूएमसीटीयू की जांच के तहत जांचकर्ता कई घरों की तलाशी ले रहे हैं. कोवेंट्री, लेस्टर और बर्मिंघम में मंगलवार को रिहायशी पतों की डब्ल्यूएमसीटीयू द्वारा तलाशी ली गई. ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट - स्पेशल ब्रांच (ईएमएसओयू-एसबी) के समर्थन से इस कवायद को अंजाम दिया जा रहा है.’ बयान के मुताबिक, ‘भारत में चरमपंथी गतिविधि और धोखाधड़ी के अपराधों के आरोपों के सिलसिले में यह तलाशी ली जा रही है. हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.’


सिख कार्यकर्ताओं को बना सकते हैं निशाना

छापेमारियों की प्रकृति या अभियान में लक्षित संदिग्धों के बारे में सुरक्षा बलों ने कोई ब्योरा नहीं दिया. लेकिन ब्रिटेन के एक सिख संगठन ने बयान जारी कर चिंता जताई कि ‘भारतीय पुलिस अधिकारी ब्रिटेन में हो सकते हैं और ब्रिटिश पुलिस के जरिए सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बना सकते हैं.’

एक स्वतंत्र सिख राष्ट्र बनाने के लिए अभियान चलाने वाले संगठन ‘सिख फेडरेशन यूके’ ने कहा, ‘अभी हमारा 35वां वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन वेस्ट मिडलैंड्स में काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. ऐसे में यहां ब्रिटेन में भारतीय पुलिस अधिकारियों ने यह कदम उठाया होगा इसमें संदेह नहीं है. हमें एक स्वतंत्र सिख राष्ट्र खालिस्तान के लिए लॉबिइंग और राजनीतिक गतिविधि के लिए मिल रहे समर्थन पर चिंता जाहिर होती है.’