view all

आखिर क्यों एक पाकिस्तानी के लिए ब्रिटेन में एक साथ आए भारत, पाकिस्तान के लोग?

ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने दक्षिण एशियाई मूल के मतदाताओं के बीच पैठ के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी समूह बनाए हैं

Bhasha

लंदन में दक्षिण एशियाई लोगों की एकजुटता देखने का एक दुर्लभ मौका सामने आया. ऐसा तब हुआ जब इस हफ्ते ब्रिटेन के पहले ब्रिटिश एशियाई गृह मंत्री साजिद जावेद के स्वागत के लिए भारतीय, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी समूह एक साथ आए थे. ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने दक्षिण एशियाई मूल के मतदाताओं के बीच पैठ के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी समूह बनाए हैं.

कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने पाकिस्तानी मूल के जावेद की, मंत्रिमंडल में वरिष्ठ पदों में से एक पर ऐतिहासिक नियुक्ति को लेकर गुरूवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था. 48 वर्षीय जावेद ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘यह एक उदाहरण है कि हमारे सभी समुदाय एक बेहद अच्छे दोस्त की तरह साथ काम कर रहे हैं.’ इस मौके पर जावेद के साथ उनकी मां, भाई, पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे.


जावेद एक पाकिस्तानी बस ड्राइवर के बेटे हैं. उनके पिता 1960 के दशक में ब्रिटेन आ गए थे. जावेद ने कहा, ‘यह मेरे मम्मी-पापा की बदौलत है कि मैं यहां आपके सामने खड़ा हूं. हम जिस सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं उससे कहीं बड़े हैं. हम इस देश की पेशकश का एक मुख्य हिस्सा हैं और ब्रिटिश समाज की एक अनिवार्य संपदा हैं.’ उन्होंने अपनी पूर्ववर्ती अंबर रूड के इस्तीफे के बाद इसी साल अप्रैल के अंत में ब्रिटेन के गृह मंत्री की जिम्मेदारी संभाली है.