view all

अगर आपको जापान घूमना है तो ये पांच जगह पर जरूर देखें

अगर आप जापान घूमने का प्‍लान बनाते हैं तो आपको यहां प्रकृति का एक अद्भुत नजारा दिखाई देगा

FP Staff

एशिया में प्राकृतिक खूबसूरती देखने लायक है. ऐसे में अगर आप जापान घूमने का प्‍लान बनाते हैं तो आपको यहां प्रकृति की एक अलग ही खूबसूरत नजारा दिखेगा, इसके अलावा भी यहां कुछ ऐसी जगहें जिसे देखने के लिए देश और दुनिया से हजारों पर्यटक देखने पहुंचते हैं.


माउंट फिजी

जापान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है माउंट फिजी. दरअसल, ये जापान का सबसे ऊंचा पर्वत है और पर्वतारोहियों के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है. इसकी खूबसूरती देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्‍ट पहुंचते हैं.

गोल्डन पवेलियन

क्‍योटो शहर में स्थित किनकाकू जी या द टेम्पल ऑफ द गोल्डन पविलेयन एक शानदार टूरिस्‍ट प्‍लेस है. इसे देखने देश और दुनिया के कई लोग पहुंचते हैं. दरअसल, ये एक बौद्ध जैन मंदिर है. सुनहरे गुंबद वाला किंकाकू-जी मंदिर क्योको-ची तलाब के ठीक सामने बना है.

टोक्‍यो टॉवर

रात की रौशनी में नहाए टोक्‍यो टॉवर आधुनिक जापान का एक बेमिसाल उदाहरण है. दरअसल, इसका डिजाइन एफिल टॉवर से प्रेरित है, खास बात यह है कि इस टावर पर आप चढ़ भी सकते हैं.

डिज्‍नी लैंड टोक्‍यो  

टोक्‍यो में डिज्नी सी देखने लायक है. यहां अाप स्विमिंग और बीच पर घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां सिंड्रेला कैस्टल, नदी में जोंडालैस, मेजिकल नाइट टाइम इल्युमिनेशन और फेमस डिज्नी परेड का नज़ारा देखने लायक है. बता दें कि टोक्यो दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में से एक है.

(साभार न्यूज 18)