view all

हमारी आकाशगंगा से बेहद दूर नए ग्रहों की खोज

इनकी आकाशगंगा हमारी आकाशगंगा से करीब 3.8 बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं.

FP Staff

वैज्ञानिकों ने पहली बार हमारी आकाश गंगा (मिल्की वे) के बाहर एक ग्रह खोजने में सफलता पाई है. अब वैज्ञानिकों ने अपनी आकाशगंगा से बेहद दूर दो ग्रहों को खोजा है. इन ग्रहों को नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला से मिले डेटा का प्रयोग कर खोजा गया है.

ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट में छपी खबर के मुताबिक इस ग्रहों के आकार चंद्रमा से लेकर बृहस्पति तक की रेंज के हैं. और इनकी आकाशगंगा हमारी आकाशगंगा से करीब 3.8 बिलियन प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित हैं.


अमेरिका के ओकलाहोमा यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने एक्स्ट्रागैलेटिक आकाशगंगाओं में वस्तुओं का पता लगाने के लिए माइक्रोलेंसिंग का इस्तेमाल किया. माइक्रोलेंसिंग एक खगोलीय चीज है, जिसका इस्तेमाल ग्रहों का पता लगाने के लिए किया जाता है.

इस ग्रह के खोजकर्ताओं में शामिल दाई ने कहा, ‘हम इस खोज को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह पहला मौका है जब किसी ने हमारी आकाशगंगा से परे ग्रहों की खोज की है.’