view all

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का निधन

90 साल की उम्र मेें क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का निधन हो गया है.

FP Staff

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का निधन हो गया है. क्यूबा की स्टेट टीवी पर उनके भाई राउल कास्त्रो ने यह खबर दी है. वह 90 साल के थे.

कास्त्रो फरवरी 1959 से दिसम्बर 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री और फिर क्यूबा की राज्य परिषद के अध्यक्ष (राष्ट्रपति) रहे, उन्होंने फरवरी 2008 में अपने पद से इस्तीफा दिया. फिलहाल वे क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव थे.


बीबीसी  के मुताबिक राउल कास्त्रो ने क्यूबा के स्टेट टीवी पर यह घोषणा करते हुए बताया कि उनकी मौत भारतीय समय अनुसार शनिवार सुबह नौ बजे हुई.

Source: Wikipedia

कास्त्रो ने क्यूबा में आधी सदी से ज्यादा शासन किया. उन्होंने 2008 में सत्ता अपने भाई को सौंपकर राजनीति से सन्यास लिया था.

Source: Wikipedia

फिदेल कास्त्रो के समर्थक उन्हें देश में जनता का राज कायम करने के लिए याद करते हैं. जबकि कास्त्रो के विरोधियों का आरोप रहा है कि उनके शासनकाल के दौरान क्यूबा में दमनकारी नीतियां अपनाई गईं.

Source: WikiPedia

कास्त्रो का आखरी भाषण इसी साल कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में दिया था.

इस भाषण में कास्त्रो ने अपनी बढ़ती उम्र को लेकर चिंता जाहिर की थी. लेकिन साथ ही ये भी कहा कि क्यूबा की कम्युनिस्ट सोच आज भी जीवित है और यहां के लोगों की जीत निश्चित है.

अपने भाई की मौत से टूटे दुखी क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने फिदेल का अंतिस संस्कार शनिवार को किया जाएगा. अपने प्रिय राष्ट्रपति को खोने का दुख अब इस देश में कई दिनों तक रहेगा.

न्यू यार्क टाइम्स के मुताबिक फिदेल कास्त्रो ब्रिटिश महारानी क्वीन अलीजाबैथ टू के बाद सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले दुनिया के दूसरे शासक हैं. एक करोड़ आबादी वाले छोटे से टापू  पर बसे देश के लिहाज से कास्त्रो की शख्सियत ने दुनिया पर जबरदस्त छाप छोड़ी.

कास्त्रो से जुड़ी खास तारीखें:

1926: क्यूबा के साउथ-ईस्टर्न प्रोविंस में जन्म.

1953: बतिस्ता शासन के खिलाफ असफल विद्रोह करने के आरोप में गिरफ्तार.

1955: क्षमादान के बाद जेल से रिहा.

1956: चे गुवेरा के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ छापामार युद्ध शुरु किया.

1959: बतिस्ता को पराजित कर क्यूबा के प्रधानमंत्री नियुक्त.

1961: अमेरिका खूफिया एजेंसी सीआईए समर्थित निर्वासितों के हमले को नाकाम किया.

1962: सोवियत संघ को क्यूबा में परमाणु मिसाइल तैनात करने की अनुमति दी.

1976: क्यूबा की राष्ट्रीय सभा ने राष्ट्रपति चुना.

1992: क्यूबा के शरणार्थियों को लेकर अमेरिका के साथ समझौता.

2008: स्वास्थ कारणों से राष्ट्रपति पद छोड़ा.